Site icon हिंदी दुनिया

गधे को बैसाख नंदन क्यों कहा जाता है?

Baisakh Nandan
4/5 - (4 votes)

बैसाख नंदन का मतलब गधा होता हैं.

दर असल साल के ११ महीने खेत घास से हरे भरे होते हैं। और गधा साल भर खेतो में घास खाता हैं और बैसाख महीना आते ही अधिक गर्मी पड़ने के कारण खेत सूख जाते हैं, और गधे को लगता हैं कि, उसने पूरे खेतों का घास खा लिया हैं और मगन हो जाता हैं। और खूब चिल्लाता और आवाज निकालता हैं, वो पूरे बैसाख महीने भर खुश रहता हैं। इसीलिए गधे को बैसाख नंदन कहा जाता हैं।

जानकारी कैसी लगी, अच्छी लगी हो तो शेयर करके और लोगो तक पहुचाये।

धन्यवाद्।

कृपया पोस्ट को शेयर करें
Exit mobile version