Elephant

विश्वास में कितनी शक्ति होती है, इस कहानी से जानिए !

5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों,

विस्वास में कितनी शक्ति होती है, ये बात इस कहानी में साफ़ दिखाई देती है।
एक बार एक राही कही जा रहा था। उसने रास्ते में देखा कि, एक महावत हाथियों को एक पतले जंजीर से बांध रखा था। वो जंजीर इतना कमजोर लग रहा था कि हाथी उसे तोड़ सकते थे, लेकिन वो तोड़ नहीं रहे थे उसमे बंधे हुए थे। राहगीर ने उत्सुकता बस पूछा, की ये जंजीर तो कमजोर है और हाथी इसे तोड़ कर आजाद हो सकते हैं, परन्तु वे ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं।

महावत ने जवाब दिया,” जब ये हाथी छोटे थे तब भी मै इन्हे इसी जंजीर में बांध दिया करता था और ये इसे तोड़ नहीं पाते थे। तब से लेकर अब तक इनके मन में यही डर बसा हैं के वे इसे तोड़ नहीं सकते। इसीलिए ये जंजीर तोड़ने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।

दोस्तों इस कहानी से हमें यही सीख मिलती हैं, कि जिन चीजों में हम विस्वास कर लेते हैं उसे पाना आसान हो जाता हैं। क्योकि हम उसमे कोसिस करते हैं। और जिनमे हमारा विस्वास नहीं रहता हैं। हम उसकी कोशिश भी नहीं करते। अंदर से डरे हुए रहते हैं। जबकि वह भले ही बहुत आसान हो। किसी भी चीज के बारे हमेशा पॉजिटिव सोच रखे।

कहानी अच्छी लगी हो तो शेयर करें ।

धन्यवाद्।

कृपया पोस्ट को शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
टॉप 15 मोटिवेशनल लाइन्स, जो आपके अंदर आग लगा देगी! टॉप 10 हिंदी सरकारी रिजल्ट और नौकरी की वेबसाइटें. बाइक चलाने के 10 जरूरी नियम ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता है ?