हैल्लो दोस्तों,
मेरा नाम हैं परमाननंद। और आज मैं आपको ये बताने वाला हूँ, की क्यों कुछ लोग ही succes हो पाते हैं ।
आज की दुनिया मे success कौन नहीं होना चाहता है। सबको success चाहिए, सबका अपना कोई ना कोई सपना होता है। हम अपने आस पास बहुत से सफल लोगों को देखते भी हैं। तो हममें एक जिज्ञासा उत्पन्न होती हैं, की मैं भी इसी तरह success बनूँगा। परन्तु सक्सेस फुल बनने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता हैं.
जो हमें दिखता है, सिर्फ वही नहीं होता। उसके पीछे एक बहुत बड़ी investment होती है एक बहुत बड़ी सोच होती है. एक बहुत बड़ा (vision) लक्ष्य होता है। तब कही जाकर सफलता हाथ लगती है। investment से हमारा मतलब सिर्फ पैसे का इन्वेस्टमेंट नहीं है। इसमें समय का भी investment बहुत बड़ा होता है। जो सभी लोग नहीं कर पाते हैं। लोगों के फेल होने के बहुत सारे कारण हैं, जो आप नीचे पढ़ सकते हैं।
इच्छा शक्ति –
सफल होने मे इच्छा शक्ति का बहुत बड़ा महत्व है। बिना इच्छा शक्ति के कोई सफलता नहीं मिलती। जब तक आपका मन नहीं करता आप कोई काम नहीं करोगे। किसी काम को करने के लिए मन लगना जरूरी है। इसलिए वही काम चुने, जिसमे आपका मन लगा रहे। जो लोग बिना मन के किसी भी काम को करने लग जाते हैं, वो कही ना कही जबरदस्ती करते हैं और वो कभी भी (sucssesful) सफल नहीं हो सकते। इसलिए वही काम करें जिसमे आपकी इच्छा हो ।
लक्ष्य-
लक्ष्य एक बहुत जरूरी टूल्स है जो आपको successfull बना सकता है। बिना लक्ष्य के आप दिशा विहीन हो जायेंगे। कुछ करने से पहले आपको पता होना चाहिए की आपको करना क्या है। चलने से पहले ये तो पता ही होना चाहिये की, हमें किस दिशा मे जाना है। जरूरी है की आप सबसे पहले लक्ष्य बनायें। लक्ष्य कुछ भी हो सकता है. डॉक्टर बनाना, इंजीनियर बनाना, वकील बनना, एक्टर बनाना youtuber, ब्लॉगर लेखक एक्टर इत्यादि बहुत सारी फील्ड हैं जिन्हे आप चुन सकते हैं लक्ष्य बनाने के बाद success होना आसान हो जाता है। आपको एक रास्ता मिल जाता है जिस पर आपको चलना होता है। जो लोग कोई लक्ष्य नहीं बनाते, उन्हें पता ही नहीं होता है की जिंदगी मे क्या करना है। और लोग भी असफल हो जाते हैं। इसलिए सफल होने के लिए अपना एक लक्ष्य बनाये ।
निर्णय (Decisions)-
लक्ष्य होने के बाद भी कुछ लोग निर्णय नहीं ले पाते की उन्हें ये काम कब सुरु करना है । धीरे धीरे कुछ समय बीत जाता है और वो decision ही नहीं ले पाते हैं. और कोई ना कोई बहाना बनाते रहते हैं। फिर बाद मे वही लोग पछताते हैं, की काश मैंने ये काम पहले ही सुरु कर दिया होता तो अभी तक मैं भी सफल हो गया होता। तो इस प्रकार दोस्तों, हम कह सकते हैं की सही समय पे निर्णय नहीं लेना भी असफलता का कारण होता हैं। इसलिए सही समय पर सही निर्णय लें।
समय-
किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए समय का बहुत बड़ा महत्व होता है। समय से पहले कोई भी काम पूरा नहीं होता। इसी तरह सफलता पाने मे भी बहुत समय लगता है। किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें उसे भरपूर समय देना चाहिए, हम किसी भी काम मे जितना समय देते हैं, हमें उतना ही अच्छा (return) परिणाम मिलता। हमने बहुत लोगों को देखा हैं की, उन्हें succes पाने मे आधी उम्र निकल जाती हैं। जिसका जैसा प्रयास होता हैं उसको उतनी ही जल्दी सफलता मिलती हैं। कुछ लोग आधे रास्ते तक चलकर वापस हो जाते हैं। वो अपने लक्ष्य को समय नहीं देना चाहते हैं। इसलिए भी वे सफल नहीं हो पाते हैं। इसलिए अपने लक्ष्य को भरपूर समय दे आधा अधूरा ना छोड़े।
आदत (habbit)-
सफल होने के लिए दोस्तों अच्छी आदत होना बहुत जरूरी हैं। अच्छी आदते हमें अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती रहती हैं। हाँ लक्ष्य तो बना सकते हैं, पर हमारी आदते हमें अच्छा लक्ष्य बनाने के लिए प्रेरित करती हैं। अगर हम अच्छा लक्ष्य बनाते हैं, तो हम अच्छे रास्ते पर चलेंगे। और बुरा लक्ष्य बुराई की तरफ लेके जायेगा। इसलिए अच्छी आदते डाले जिससे आपको अच्छी सफलता और जल्दी मिल सके.
अगर आप अपनी आदते नहीं बदलते, तो ये आदतें आपको बदल डालेंगी।
धन्यवाद –
आपको ये बातें कैसी लगी। कृपया हमें कम्मेंट करके बताइये। किसी और विषय पर कोई पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमें बताइये,
यदि आपके पास कोई कविता या कोई भी स्टोरी हो जो आप हमारे वेबसाइट पे पब्लिश करना चाहते हैं । हमें ईमेल करें ।