बुद्धिमान लालची मंत्री की कहानी।

5/5 - (1 vote)

एक राजा अपने लिए समझदार और ईमानदार मंत्री की तलाश कर रहे थे। राजा ने कई लोगों का साक्षात्कार लिया लेकिन कोई भी व्यक्ति उन्हें मंत्री बनने के लायक नहीं लगा। वहीं जब यह बात राज्य के सबसे बुद्धिमान व्यक्ति को पता लगी। तो वो फौरन राजमहल चला गया। राजा से मिलकर उसने कहा, मैं इस गांव का सबसे बुद्धिमान व्यक्ति हूँ और मैं आपका मंत्री बनने के काबिल हूँ।

राजा ने उससे काफी कठिन सवाल किए और उसने समझदारी से सवालों का जवाब दिया राजा ने उसे मंत्री बना लिया। एक दिन मंत्री को रास्ते में एक बूढ़ा इंसान मिलता है जिसके पास तीन गठरी होती है। बूढ़ा मदद मांगते हुए कहता है, क्या तुम मेरी एक गठरी उठा सकते हो? ये काफी भारी है। वह बुजुर्ग की मदद करने के लिए हां कर देता है और एक गठरी उठा लेता है। मंत्री बुजुर्ग से पूछता है कि आखिर इसमें क्या है जो ये इतनी भारी है? बुजुर्ग ने कहा, इस गठरी में सिक्के है.

आगे एक नदी आती है जिसे पार करना होता है। बुजुर्ग कहता है, क्या तुम मेरी दूसरी गठरी उठा सकते हो? क्योकि दो गठरी लेकर मैं ये नदीं पार नहीं कर सकता हूँ। वह दूसरी गठरी उठा लेता है, और ये गठरी भी भारी होती है। बुजुर्ग कहता है, इस गठरी में चाँदी के सिक्के हैं। नदी पार करने के बाद एक पहाड़ आता है। बुजुर्ग ने कहा, मै गठरी के साथ यह पहाड़ नहीं चढ़ सकता हूँ। क्या तुम मेरी तीसरी गठरी भी उठा सकते हो? मंत्री बिना कुछ बोले तीसरी गठरी भी उठा लेता है।

बुजुर्ग पहाड़ चढ़ते हुए उससे कहता है कि, इस गठरी में सोने के सिक्के हैं। तुम इसको लेकर मत भागना मै तुम्हारा पीछा नहीं कर सकता हूँ। थोड़ी दूर जाने के बाद मंत्री सोचता है कि, अगर ये तीनो गठरी लेकर भाग जाऊ तो मै धनवान बन जाऊंगा और ये बुजुर्ग तो मुझे कभी पकड़ भी नहीं पायेगा और वह तीनो गठरी लेकर भाग जाता है। घर जाकर वो जैसे ही तीनो गठरी खोलता है तो उसमे लोहे के सिक्के होते हैं। वह हैरान रह जाता है, कुछ देर बाद उसके घर बुजुर्ग आ जाते हैं, और उससे कहते हैं कि, तुमने लालच में आकर मेरी तीनो गठरी चुरा ली।

मंत्री गुस्से से कहता है कि, तुमने झूठ बोला, इनमे सोने और चाँदी के सिक्के नहीं हैं। बुजुर्ग हसते हुए अपने असली वेश में आ जाते हैं । वह कोई और नहीं बल्कि राजा रहते हैं। राजा कहते हैं, तुम बुद्धिमान थे इसलिए मैंने तुम्हे अपना मंत्री नियुक्त किया, लेकिन तुम्हारे अंदर ईमानदारी बिलकुल नहीं है। इसलिए तुम मेरे मंत्री बनने के लायक नहीं हो। राजा कि ये बात सुनकर उसको अपनी गलती पर खूब पछतावा हुआ।

सीख- लालच में आकर हम अपना ही नुकसान कर बैठते है, इसलिए हमेशा ईमानदार रहे।

धन्यवाद

कृपया पोस्ट को शेयर करें

Leave a Comment

quote on meditation घर बैठे Online Internet से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके आईटी फ्रेशर को आसानी से नौकरी क्यों नहीं मिलती? टॉप 15 मोटिवेशनल लाइन्स, जो आपके अंदर आग लगा देगी!