हिंदी दुनिया

विचार बदलिए जिंदगी बदल जाएगी।

5/5 - (3 votes)

दोस्तों किसी भी इंसान का सफल होना या ना होना, उसके विचारो पर निर्भर होता है।
जैसे एक पॉजिटिव विचार इंसान कि पूरी लाइफ बदल सकता है तो वैसे ही एक निगेटिव विचार इंसान कि जिंदगी बर्बाद भी कर सकता है।

एक बार की बात है। एक कुम्हार चाक पे मिट्टी का बर्तन बना रहा था। वैसे तो कुम्हार मिट्टी के बहुत से बनाता था। लेकिन इस बार उसने कुछ अलग सोचा। वह मिट्टी को चिलम का आकर दे रहा था। अचानक चिलम का आकार देते समय उसके मन में ये विचार आया क्यों ना सुराही बनायीं जाये क्यों की गर्मी का मौसम आ रहा है, ये भी खूब बिकेगी। उसके बाद उसने उसे तोड़ दिया, और फिर उसी मिट्टी से सुराही बनाने लगा।

मिट्टी से आवाज आयी। ” ए कुम्हार तुमनें मुझे तोड़ क्यों दिया? मै तो चिलम बनकर तैयार हो गयी थी। ”
कुम्हार ने जवाब दिया- ” ए मिट्टी हाँ मै तुम्हे चिलम बना कर तोड़ दिया, क्यों की मेरा विचार बदल गया है। और अब मै तुम्हे सुराही बनाऊंगा। क्यों की मैं सुराही बनाना चाहता हूँ।”

मिट्टी ने कुम्हार से कहा- ” ए कुम्हार धन्य हो तुम, तुम्हारा तो सिर्फ विचार बदला है, और मेरी तो पूरी की पूरी जिंदगी बदल गयी।”

चिलम बनती तो खुद भी जलती और दूसरों को भी जलाती। और अब तो सुराही बन जाउंगी खुद भी शीतल रहूंगी और दूसरों को भी शीतल करुँगी।

change your thought, you can change your life.

तुम्हारे एक विचार के बदलने से तो मेरी पूरी जिंदगी ही बदल गयी।

मूर्ति का पत्थर। जिंदगी बदलने के लिए दर्द सहो। पढ़ने के लिए क्लिक करें

दोस्तों कहते है न कि जैसा विचार रखोगे वैसा ही हो जाओगे। इसलिए अच्छे विचार रखें पॉजिटिव सोचें। और ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करें।

धन्यवाद्।

कृपया पोस्ट को शेयर करें

Leave a Comment