हेलो दोस्तों,
आज मै आप लोगो के लिए एक नयी स्टोरी लेकर आया हूँ।
एक बार कुछ वैज्ञानिकों ने एक एक्सपेरिमेंट किया एक इंसान को कुर्सी पे बैठा दिया और उसके सामने एक सांप रख दिया, सांप भयंकर काले रंग का कोबरा था, जो की फुंकार रहा था। अब इस इंसान के आँख पे पट्टी बांध दी, और सांप को हटा लिया, लेकिन वही बैठ कर अपने मुँह से सांप की आवाज निकालते रहते, थोड़ी देर बाद वैज्ञानिकों ने उस इंसान के पैर में एक पिन चुभाया। और बोले ओह! ये तो काट लिया।
फिर सांप को उस इंसान के सामने रख कर आँख की पट्टी को खोल देते हैं और इंसान देखकर डर जाता हैं। और थोड़ी देर में देखते देखते इंसान का शरीर कला पड़ने लगता हैं। और वह इंसान मर जाता हैं।
जब वैज्ञानिकों के उस इंसान के बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया तो न्यूरोलॉजिस्ट के द्वारा पता चला, कि इस इंसान के बॉडी में कोबरा सांप का जहर पाया गया, जो कि ओवर थिंकिंग के कारण उसके मस्तिष्क तक चढ़ गया था। और उसका बॉडी काला पड़ने लगा और उस इंसान कि मृत्यु हो गयी।
विचार बदलिए जिंदगी बदल जाएगी। पढ़ने के लिए क्लिक करें ।
दोस्तों इस कहानी से हमें यही सीख लेनी चाहिए। कि ज्यादा ओवर थिंकिंग नहीं करनी चाहिए। और हमेशा पॉजिटिव ही सोचना चाहिए।
क्योकि जैसा हम सोचते हैं हमारा मन और शरीर भी वैसा ही रियेक्ट करता हैं । कहानी अच्छी लगी हो तो, प्लीज शेयर करें।
धन्यवाद्।