जीवन बदलना है तो खुद से करें ये तीन सवाल !

Rate this post

आप लाइफ में क्या बनना चाहते हो ये इम्पोर्टेन्ट है। आपको इसका जवाब पता होना चाहिए। आप लाइफ में जो भी बनना चाहते हो, वो क्यों बनना चाहते हो?
ये बात और भी इम्पोर्टेन्ट है और आपको इसका जवाब भी पता होना चाहिए। मैं सिर्फ आपकी बात नहीं कर रहा हु, लेकिन अधिकतर लोग जो भी बनना चाहते हैं, वो दूसरों की नक़ल करके बनना चाहते हैं।

दूसरे व्यक्ति को उसकी फील्ड में सक्सेज होता देखकर उनके भी मन में ख्याल आने लगता हैं।
तो एक बार अपने आप से भी पूछ जरूर लेना, कि आप जो भी बनना चाहते हो वो क्यों बनना चाहते हो? जब तक इसके पीछे कोई ठोस वजह नहीं होगी, आप सक्सेज नहीं बन पाओगे।

और अब मैं आपको बताता हूँ एक ऐसा सवाल जो आपको अपने आप से जरूर पूछ लेना चाहिए। और ये सबसे ज्यादा जरूरी हैं।

तुम कौन हो?
क्या बनना चाहते हो ?
और तुम जो भी बनना चाहते हो उसके पीछे वजह क्या हैं ?

सवाल ये हैं कि आप कौन हो?, आप क्या हो? हो सकता हैं आपके अंदर एक बहुत अच्छा क्रिकेटर हो, लेकिन किसी को देख कर आप डॉक्टर बनना चाहते हो। नाही आप डॉक्टर बन पाओगे नाही क्रिकेटर।
कहीं के नाही रहोगे, और अगर डॉक्टर बन भी गए तो जिंदगी भर खुश भी नही रहोगे। क्युकी आपके अंदर छिपा हुआ क्रिकेटर आपको कभी खुश नही रहने देगा।

ये अक्सर हमारे साथ होता हैं, हमें समय ही नही दिया जाता कि हम अपने आपको पहचान पाए, अपने अंदर के टैलेंट को समझ पाएं। हमको एक रेस में दौड़ा दिया जाता हैं, जहा हमें हमारे गरीब और मिडिल क्लास होने का तना देकर हमें वो बनने पर मजबूर किया जाता हैं, जो हम अंदर से हैं ही नही। अगर आप वो करोगे जो आप अंदर से हो, अगर आप वो काम करोगे जिसे आप प्यार करते हो, जिस काम को करना आपको अच्छा लगता हैं, तो यकीन मानिये आप ज्यादा तरक्की करेंगे। बहुत ज्यादा खुश रहेंगे और आपके सरे सपने भी पूरे होंगे।

लेकिन कड़वा सच तो ये हैं कि ये दुनिया हमें प्रयास करने ही नही देती। पहले ही दुनिया भर के उदाहरण देकर हमें demotivate कर दिया जाता हैं। हमें उस दौड़ में दौड़ाया जाता हैं, जिसमे सब दौड़ रहें हैं। जिस रेस का कोई अंत ही नही हैं।
दोस्तों अपने जीवन का सबसे इम्पोर्टेन्ट डिसीजन आपके करियर का डिसीजन होता हैं। और इसको लेने में भले ही आपको लम्बा समय लगालो, लेकिन डिसीजन सही लेना चाहिए। बहुत दूर कि सोच कर लेना चाहिए।
केवल दूसरों कि बातो में आकर जल्दी deside कर लेना, दूसरों को सुनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर लेना, किसी और को नुकसान नही करेगा, सिर्फ आपकी जिंदगी ख़राब कर देगा।

और बहुत से बदनसीब तो ऐसे हैं, जो ये गलती कर बैठें हैं। अभी दो कोड़ी कि जिंदगी जी रहे हैं। बन सकते थे कुछ और लेकिन कुछ और ही बन कर रह गए हैं। और फिर भी उन्हें अपनी गलती का एहसास नही हुआ। क्युकी वे ऐसे लोगों से घिरे हुए हैं, जो उन्हें एहसास या सच का सामना होने ही नही देते।

सफलता का रहस्य पढ़ने के लिए क्लिक करें।

खुद कि जिंदगी तो बर्बाद हो ही गयी हैं, दूसरे को भी आगे बढ़ने नही देते। उसके सपनो को भी कुचल देते हैं । दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको एक काम दे रहा हूँ। आप समय निकाल कर पूछ लेना अपने आप से, कि तुम कौन हो? क्या बनना चाहते हो ? तुम्हारे अंदर से क्या आवाज आती हैं! और तुम जो भी बनना चाहते हो उसके पीछे वजह क्या हैं ?

यकीन मानिये हर इंसान अगर ये सवाल अपने आप से पूँछ ले तो वो कभी असफल नही होगा। कभी भी गलत निर्णय नही लेगा। कभी उसे भविष्य में पछतावा नही होगा।
दोस्तों मैं नही चाहता हिंदी दुनिया पढ़ने वाला कोई भी व्यक्ति भविस्य में पछतावा करे। इसीलिए आज मैंने ये पोस्ट लिखा हैं।
अगर आप भी यही चाहते हैं तो कृपया इस पोस्ट को शेयर कर दीजियेगा। ताकि किसी और का फ्यूचर ख़राब होने से बच जायेगा।

धन्यवाद।

कृपया पोस्ट को शेयर करें

Leave a Comment

quote on meditation घर बैठे Online Internet से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके आईटी फ्रेशर को आसानी से नौकरी क्यों नहीं मिलती? टॉप 15 मोटिवेशनल लाइन्स, जो आपके अंदर आग लगा देगी!