हेलो दोस्तों,
एप्पल के किसी भी डिवाइस में साइन इन करने के लिए एप्पल आईडी की जरूरत होती है।
तो आज हम आपको एप्पल आईडी बनाना बताएँगे।
एप्पल आईडी बनाने के लिए एक ईमेल आईडी और जन्म तारीख और मोबाइल नंबर का होना जरूरी होता है।
एप्पल आईडी बनाने के लिए आपको appleid.apple.com पे जाना होगा।
और फिर आपको create your apple id पे क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा। उसे आपको भरना होगा।
ये सब डिटेल भरने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है और नीचे बाकी डिटेल जैसे ईमेल आईडी भरना है और पासवर्ड जो भी रखना चाहो वो सेट कर सकते हो।
और मोबाइल नंबर डालने के बाद अब आप नीचे स्क्रॉल कर लीजिये और मोबाइल नंबर और जो भी इनफार्मेशन कॅप्टचा में दिखे उसे भरना है। और फिर continue पे क्लिक करना है।
फिर आपके ईमेल आईडी को वेरिफाई करने के लिए ईमेल आईडी पे एक वैरिफिकेशन कोड जायेगा उसे भी यहां एंटर करें और Continue पे क्लिक करें।
फिर आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के लिए मोबाइल नंबर पे भी दुबारा फिर से कोड जायेगा। वो आपको यहां एंटर कर के Continue पे क्लिक करना है।
इसके बाद आपकी एप्पल आईडी create हो जाएगी। और सब वहां पे दिखने लगेगी।
आपको अप्पकी एप्पल आईडी पासवर्ड और मोबाइल नंबर और जन्म तारीख भी दिखेगी, वहां पे आप अपनी इनफार्मेशन को एडिट कर सकते हैं।
धन्यवाद्।