एप्पल आईडी कैसे बनाते हैं।

5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों,

एप्पल के किसी भी डिवाइस में साइन इन करने के लिए एप्पल आईडी की जरूरत होती है।
तो आज हम आपको एप्पल आईडी बनाना बताएँगे।

एप्पल आईडी बनाने के लिए एक ईमेल आईडी और जन्म तारीख और मोबाइल नंबर का होना जरूरी होता है।
एप्पल आईडी बनाने के लिए आपको appleid.apple.com पे जाना होगा।
और फिर आपको create your apple id पे क्लिक करना होगा।

create your apple id

उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा। उसे आपको भरना होगा।

ये सब डिटेल भरने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है और नीचे बाकी डिटेल जैसे ईमेल आईडी भरना है और पासवर्ड जो भी रखना चाहो वो सेट कर सकते हो।

appel id and mobile number
apple id creation

और मोबाइल नंबर डालने के बाद अब आप नीचे स्क्रॉल कर लीजिये और मोबाइल नंबर और जो भी इनफार्मेशन कॅप्टचा में दिखे उसे भरना है। और फिर continue पे क्लिक करना है।


फिर आपके ईमेल आईडी को वेरिफाई करने के लिए ईमेल आईडी पे एक वैरिफिकेशन कोड जायेगा उसे भी यहां एंटर करें और Continue पे क्लिक करें।

फिर आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के लिए मोबाइल नंबर पे भी दुबारा फिर से कोड जायेगा। वो आपको यहां एंटर कर के Continue पे क्लिक करना है।

mobile number verification for apple id

इसके बाद आपकी एप्पल आईडी create हो जाएगी। और सब वहां पे दिखने लगेगी।

आपको अप्पकी एप्पल आईडी पासवर्ड और मोबाइल नंबर और जन्म तारीख भी दिखेगी, वहां पे आप अपनी इनफार्मेशन को एडिट कर सकते हैं।

धन्यवाद्।

कृपया पोस्ट को शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
टॉप 15 मोटिवेशनल लाइन्स, जो आपके अंदर आग लगा देगी! टॉप 10 हिंदी सरकारी रिजल्ट और नौकरी की वेबसाइटें. बाइक चलाने के 10 जरूरी नियम ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता है ?